गोरखपुर

गोरखपुर- छात्रावास आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन, धरना देकर छात्रों ने जताया विरोध…

गोरखपुर में छात्रावास आवंटन करने की मांग को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक गेट के सामने धरना देकर अपना विरोध जताया है। साथ ही छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान छात्रों और प्रॉक्टर के बीच वाद-विवाद भी देखने को मिला है। छात्रावास आंवटन की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रनेता नीतेश मिश्रा का कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस माह के 15 और 16 तारीख को छात्रावास आवंटन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। लेकिन ऑनलाइन क्लास शुरू होने के बाद भी अभी तक छात्रों को छात्रावास आवंटन नहीं हो पाया है। ऐसे में बगैर लिखित आश्वासन के हम लोग अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे। हालांकि विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने आंदोलित छात्रों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करने की बात कही है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।