गोरखपुर

गोरखपुर विश्वविद्यालय: होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की शुरु होगी पढ़ाई, 60 सीटों पर लिया जाएगा प्रवेश

गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई भी कर सकेंगे। कक्षाओं का संचालन विवि के गेस्ट हाउस में होगा और यहां के किचन को और अत्याधुनिक बनाया जाएगा। शहर के होटलों से विश्वविद्यालय अनुबंध भी करेगा ताकि विद्यार्थी उनके किचन में जाकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाने का गुर भी सीख सकें। इसी सत्र से पढ़ाई होगी और चार वर्षीय कोर्स के लिए 60 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।

दरअसल विवि के प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कोर्स के संचालन के संबंध में बैठक भी की है। कुलपति ने कहा, सेल्फ फाइनेंस के तहत इस कोर्स को पूरा प्रोफेशनल तरीके से चलाया जाएगा। इस संबंध में चार सदस्यों वाली कमेटी भी गठित हुई है।

कमेटी के समन्वयक गेस्ट हाउस प्रभारी प्रो. राजेश कुमार सिंह और सह समन्वयक के रूप में डॉ. रूचिका सिंह, दीपेंद्र मोहन सिंह और डॉ. मीतू सिंह होंगी। स्थायी गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। उन्हें 600 रुपये प्रति लेक्चर और विशेषज्ञों को यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक 1500 रुपये प्रति लेक्चर के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में शहर के प्रतिष्ठित होटलों से इच्छुक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।