गोरखपुर-रामगढ़ताल थाने जाकर एसएसपी ने जाना ‘ऑपरेशन न्याय’ का हाल, 15 लंबित केस के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश…
गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने फरियादियों की समस्या के निस्तारण को लेकर गंभीरता दिखाई है। खासतौर पर थाने पर फरियादियों की समस्या के निस्तारण को लेकर एसएसपी ने थाने पर पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली की पड़ताल की है। इस दौरान मौके पर एसएसपी ने वादी और विवेचक के साथ बैठकर लंबित 15 केस पर चर्चा की है। एसएसपी ने वादी को संतुष्ट करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश विवेचक को दिया है। वहीं मौके पर एसएसपी ने लंबित 15 मुकदमों के जल्द निस्तारण को लेकर एसपी सिटी को निर्देश दिया है। जबकि सीओ से लंबित केस के निस्तारण की मॉनटरिंग करने को कहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रामगढ़ताल थाने पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने जनता की समस्या के निस्तारण की मॉनिटरिंग करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने 15 पुराने मुकदमें के निस्तारण को लेकर वादी और विवेचक से बातचीत की है। साथ ही मुकदमें के जल्द निस्तारण को लेकर एसएसपी ने एसपी सिटी को निर्देश दिया है।
आपको बतादें कि जनता की समस्या के त्वरित निस्तारण को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने ऑपरेशन न्याय की शुरूआत की है। जिसके तहत थाने पर दर्ज मुकदमों की विवेचना को लेकर वादी और विवेचक को साथ बैठाया जाता है। साथ ही मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने पर जोर दिया गया है। ताकि वादी को कोर्ट के जरिए उनके केस में जल्द न्याय मिल पाये। एसएसपी की इस पहल की फरियादियों ने सराहना की है। उनका कहना है कि मुकदमों के जल्द निस्तारण होने से उन्हें जल्द इंसाफ मिले सकेगा।