गोरखपुर-शाहपुर के बाद चौरीचौरा थानेदार पर गिरी एसएसपी की गाज, महिला संबंधी अपराध मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया सस्पेंड
गोरखपुर पुलिस की कार्यशैली में सुधारने लाने को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने ऑपरेशन क्लीन चलाया है। खासतौर में जनता की फरियाद को अनसुना करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक चलाया है। इसी कड़ी में एसएसपी ने चौरीचौरा थानेदार इकरार अहमद को सस्पेंड किया है। साथ ही हल्का प्रभारी योगेश यादव और सिपाही मनोज यादव को भी सस्पेंड किया है। दरअसल महिला संबंधी अपराध मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। दिलचस्प है कि समाधान दिवस में एसएसपी के सामने में महिला संबंधी अपराध मामले को लेकर फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। जिस पर एसएसपी ने महिला फरियादियों की शिकायत पर केस दर्ज कराया। साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में थानेदार इकरार अहमद, हल्का दारोगा योगेश यादव और मनोज यादव को सस्पेंड किया है। साथ ही एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।
गौरतलब है कि चौरीचौरा थानेदार इकरार अहमद ने नाबालिग किशोर के घर से कहीं चले जाने और छेड़खानी मामले को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई थी। जिसकी फरियाद एसएसपी के सामने आने पर थानेदार इकरार अहमद को कड़ी फटकार लगाते हुए सस्पेंड की कार्रवाई की गयी है। साथ ही हल्का दारोगा योगेश यादव और सिपाही मनोज यादव को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिया है। साथ ही एसएसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए जिले के सभी थानेदारों को चेताया है कि फरियादियों की समस्या को लेकर गंभीरता दिखायें। खासतौर पर महिला संबंधी अपराध मामले में त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही गंभीर प्रकरण होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन सूचित करें। ताकि अधिकारी मामले का निस्तारण कराने में मदद करे पायें।
आपको बतादें कि एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने अभी बीते दिनों लापरवाही बरतने पर शाहपुर थानेदार आनंद प्रकाश को सस्पेंड किया है। फिलहाल एसएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मताहतों में हड़कंप मचा है।