क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-कच्ची शराब के ठिकाने पर आबकारी ने चलायी जेसीबी, अवैध धंधे को जड़ से नष्ट करने की कवायद

गोरखपुर में कच्ची शराब के अड्डे पर आज आबकारी विभाग ने छापेमारी की एक बड़ी कार्यवाही की है। आबकारी टीम ने जेसीबी लेकर कच्ची शराब के अवैध ठिकानों पर दबिश दी है। मौके पर जेसीबी से अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के ठिकानों को नष्ट किया गया है। इस दौरान 25000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया है। साथ ही 5 बोरी में रखा 350 लीटर कच्ची शराब भी आबकारी विभाग ने बरामद किया है। इसके साथ मौके से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की सामग्री और उपकरण भी आबकारी विभाग ने बरामद किया है। शहर के राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुदतानी इलाके में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया है कि अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से नष्ट करने की लेकर आज जिलाधिकारी के निर्देश पर सुबह से ही जेसीबी लगाकर कच्ची शराब के अवैध ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। इस दौरान मौके से 25000 किलोग्राम लहन बरामद किया गया है। जबकि मौके से 350 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गई है। राकेश त्रिपाठी ने कहा है की आज दिनभर अभियान चलाकर कच्ची शराब के सभी ठिकानों को नष्ट किया जाएगा।

गौरतलब है की आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 1 सुरेश मिश्रा,आबकारी निरीक्षक सेक्टर 01  अरविंद कुमार मिश्रा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03  ज्ञान प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 हृदयराम, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 अरविंद सिंह,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 07 के.के सिंह और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार के साथ अवैध कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थल पर दबिश दी जा रही है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।