गोरखपुर-मनीष गुप्ता मर्डर: सीबीआई करा सकती है बिसरा की जांच, मजबूत साक्ष्य जुटाने की कवायद
कानपुर के चर्चित कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही इस केस से जुड़े फॉरेंसिक तथ्यों की पड़ताल शुरू करेगी। साथ ही मनीष के बिसरा की जांच कराकर तथ्यात्मक रूप से केस सुलझाने का प्रयास करेगी। अगले सप्ताह इस दिशा में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की दो सदस्यीय टीम पिछले सप्ताह गोरखपुर आई थी। टीम ने घटना से जुड़े लोगों से आरंभिक पूछताछ की थी। आरोपी पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ने के साथ ही टीम लौट गई थी।
इसके बाद खबर आई कि मनीष के दोनों दोस्त हरबीर सिंह व प्रदीप सिंह को लखनऊ बुलाया गया है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इस घटना के खुलासा के लिए तथ्य जुटाने में लगी है। इसी कड़ी में बिसरा की जांच कराने की तैयारी है। बिसरा रिपोर्ट से घटना की जांच में मदद मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि मनीष के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रखा गया था।