गोरखपुर-घरेलू विवाद के दौरान पत्नी ने पति के पेट में घोंपा चाकू, गंभीर हालत में घायल पति अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां झंगहा इलाके के जंगल रसूलपुर नंबर एक के टोला खपरियाभार में बुधवार को विवाद के बाद पत्नी ने पति के पेट में चाकू घोंप दिया और पांच साल के बेटे को लेकर चली गई। परिवार वाले घायल को प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है की खपरियाभार निवासी धीरज गुप्ता की शादी आठ साल पहले उरुवा के दुधारा गांव की रंभा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर अक्सर अनबन रही। बीच में कुछ दिनों तक पत्नी के साथ धीरज अपने ससुराल में भी रहा था।
हाल के दिनों से वह पत्नी के साथ अपने घर पर रह रहा था। बुधवार की सुबह आठ बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने पति के पेट में चाकू घोंप दिया।
घायल पति को छोड़कर वह पांच साल के बेटे को लेकर घर से चली गई। पति मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है, पुलिस जांचकर कार्रवाई करेगी।