गोरखपुर-झगहां डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, रेप के आरोपी ने किया था डबल मर्डर
गोरखपुर पुलिस ने झगहां के डबल मर्डर की वारदात का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि युवती से अवैध संबंध को लेकर रेप के आरोपी ने ही डबल मर्डर की साजिश रची थी। दरअसल मृतक आकाश का नाजायज संबंध रेप के आरोपी की प्रेमिका से कायम हो गया था। ऐसे में देवरिया के अपने दोस्त के साथ मिलकर आकाश की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही मौके पर अचानक से आकाश का दोस्त गणेश पहुंच गया था। जिस पर उसकी भी हत्या फावड़े से मारकर की दी थी। डबल मर्डर के बाद हत्यारोपी मिथुन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शवों को पास के खेत में बने गड्ढे में दफन कर दिया था। पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से डबल मर्डर की वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपी मिथुन और वारदात में मददगार उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या की वारदात में इस्तेमाल फावड़े और मोबाइल की भी पुलिस ने बरामदगी की है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने करते हुए बताया है कि दरअसल बीते 10 तारीख को पलिपा गांव से दो नाबालिग बच्चे आकाश और गणेश गुमशुदा हो गये थे। जिनकी बीते 25 तारीख को गांव के पास गड्ढे से लाश मिली थी। ऐसे में केस दर्ज करने के साथ पुलिस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी थी। इसी कड़ी में जब तफ्तीश के साथ कड़ियों को जोड़ा गया था। वारदात का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसपी नॉर्थ के मुताबिक मिथुन कुमार उर्फ शिवम प्रताप को झगहां पुलिस ने रेप और पॉस्को एक्ट के आरोप में जेल भेजा था। जहां जेल में बंदी के दौरान दहेज हत्या के आरोपी बुजुर्ग दंपत्ति से उसका मेलजोल हो गया था। जेल से छूटने पर मिथुन से बुजुर्ग दंपत्ति ने घर पर अकेली अपने बेटी की देख-रेख करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस बीच मिथुन का नाजायज संबंध युवती से कायम हो गया। करीब 8 महिने लिव इन में रहने के बाद युवती मिथुन से पीछा छुड़ाना चाहती थी। साथ ही युवती का संबंध गांव के आकाश जायसवाल से हो गया था। इस बात की जानकारी होने पर मिथुन कुमार आग बबूला हो गया। और युवती से अवैध संबंध में बाधक बने आकाश को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। और देवरिया जिले के अपने दोस्त सत्यम के साथ मिलकर बीते 10 तारीख को डबल मर्डर की साजिश को अंजाम दे डाला। दरअसल आकाश को नौकरी दिलाने और पैसा कमाने का झांसा देकर मिथुन ने अपने पास बुलाया था। और शराब पिलाने के बाद फावड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी। एसपी नॉर्थ ने खुलासे के दौरान बताया की दरअसल आकाश की हत्या के दौरान मौके पर अचनाक पीछे से गणेश पहुंच गया था। जिस पर शातिर मिथुन ने भाग रहे गणेश के सिर पर फावड़े से मारकर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी मिथुन और उसके दोस्त ने मिलकर शव को गड्ढे में दफन कर दिया था।
फिलहाल सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच की मदद से पुलिस ने हत्यारोपी मिथुन और उसके मददगार सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल फावड़े और मोबाइल की भी बरामदगी पुलिस ने कर लिया है।