देश-विदेश

काशी में पीएम: पीएम मोदी ने योगी सरकार के काम को सराहा, सीएम योगी की तारीफ…

प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ : पीएम मोदी ने यूपी की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि योगी सरकार प्रदेश में अच्छा और बेहतरीन काम कर रही है। खास बात यह है कि सीएम योगी कामों की समीक्षा खुद करते हैं और कार्यों को अंजाम देते हैं। पीएम ने कहा है कि वे हर काम में खुद लग जाते हैं। यह प्रदेश आधुनिक प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं। विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कानून-व्यवस्था प्रदेश में बहुत खराब थी. लेकिन अब परिस्थति बदल गई है. आज मां-बहन पर आंख उठाने वालों को पता है कि वो कानून से नहीं बच पाएंगे..आज प्रदेश भाई भतीवाद या भ्रटाचार से नहीं…विकास से चल रहा है. विकास और प्रगति के इस यात्रा में यूपी के हर नागरकि का योगदान है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी नें अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले प्रदेश के लिए योजनाएं नहीं आती थीं। पैसा नहीं भेजा जाता था! तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे..लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था..आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं…योगी जी लगातार यहां आते हैं, एक-एक विकास कार्य की समीक्षा करते हैं…पूरे प्रदेश के लिए ऐसी मेहनत करते हैं.. हर एक काम के साथ खुद लगते हैं. आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।