क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर- घुमंतू गैंग के 9 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, डकैती से पहले पुलिस ने दबोचा…

गोरखनाथ पुलिस ने शातिर बदमाशों के अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। दिलचस्प है कि बदमाशों का शातिर गैंग घुम-घुमकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। खासतौर पर चेन स्नेचिंग, लूट और टप्पेबाजी की घटना को शातिर बदमाश अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने सरगना मो. हसन समेत कुल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के गैंग में एक महिला भी शामिल है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के स्प्रींगर मोड़ के पास से पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी और सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने मीडिया को बताया है कि दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाशों का शातिर गैंग बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला है। ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शातिर बदमाशों के अन्तरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। बदमाशों के पास से लूटी गयी दो बाइक, नगदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही बदमाशों पास लोहे का राड, डंडा और कई औजार भी मिले हैं। जिसका इस्तेमाल बदमाश अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए किया करते थे। एसपी सिटी ने खुलासे के दौरान बताया है कि शातिर बदमाशों ने इन दिनों संतकबीरनगर जिले को अपना ठिकाना बनाया था। जहां से रेकी करने के बाद जिले में आकर बदमाशों का शातिर गैंग लूट, चोरी और टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया करता था। फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी से एसपी सिटी ने इलाके में आपराधिक वारदात पर अंकुश लगने की संभावना जताई है।
गौरतलब है कि गोरखनाथ प्रभारी रामाज्ञा सिंह और धर्मशाला चौकी प्रभारी/ सर्विलांस प्रभारी धीरेन्द्र राय की टीम ने अन्तरराज्यीय गैंग के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर गुडवर्क किया है। वहीं शातिर बदमाशों के गैंग का खुलासा करने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने गोरखनाथ थाने की पुलिस टीम के साथ सर्विलांस टीम को शाबासी दी है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।