गोरखपुर- एसएसपी ने व्यापरियों की बैठक में दिलाया सुरक्षा का भरोसा, तरकुलहां मंदिर की सुरक्षा मे महिला सिपाही की तैनाती…
सीएम सिटी गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने व्यापार मंडल के व्यापरियों के साथ समीझा बैठक की है। जहां एक-दूसरे से रूबरू होकर व्यापरियों ने एसएसपी से अपनी समस्या बतायी है। खासतौर पर व्यापरियों की सुरक्षा को लेकर बैठक में चर्चा चली है। जिसमें व्यापरियों के साथ एसएसपी ने कई महत्वपूर्ण पहलूओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया है। वहीं एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि समीझा बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्या बताई है। जिसके निस्तारण को लेकर निर्देश दिया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने व्यापरियों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी दुकान और सड़क पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगायें। ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर उसकी मदद से बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। जबकि व्यापरियों द्वारा प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर तरकुलहां की सुरक्षा में महिला सिपाही की तैनाती की बात कहे जाने पर एसएसपी ने फौरन ही मंदिर की सुरक्षा में महिला सिपाही के तैनाती का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि एसएसपी ने पुलिस लाइन के सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान एसपी क्राइम एमपी सिंह समेत व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।