क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर- पोखरे में डूबकर दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसे के दौरान पोखरे में डूबकर दो बच्चों की मौत हुई है। बताया जा रहा है की नहाने के दौरान हुए हादसे मे बच्चों की मौत हुई है। मामला चिलुआताल थाना के परमेश्वरपुर टोला का है। जहां बढ़नी गांव के पोखरे में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हैरानी की बात यह है की सोमवार को भी जिले के ही सहजनवां इलाके मे भी डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को चिलुआताल इलाके मे दो बच्चों की मौत से हड़कंप मचा है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गौरतलब है की परमेश्वरपुर टोला बढ़नी निवासी राजू शर्मा का 12 साल का बेटा पृथ्वीराज और राजाराम गुप्ता का 13 साल का बेटा संदीप मंगलवार की दोपहर 12 बजे बच्चों के साथ गांव के बाहर सीवान में बने पोखरे में नहाने गए थे। जहां नहाते समय गहरे पानी में दोनों डूब गए। ऐसे मे साथ के दूसरे बच्चों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया। लेकिन जब तक मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों दम तोड़ चुके थे। फिलहाल बच्चों की मौत से इलाके मे शोक का माहौल है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।