गोरखपुर-महज 250 रूपये की खातिर हुई थी भूतनाथ की हत्या, दोस्त ने ही देनदारी से बचने के लिए रची थी कत्ल की साजिश…
गोरखपुर पुलिस ने चर्चित भूतनाथ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल मृतक के दोस्त ने ही महज ढाई सौ रुपये की देनदारी को लेकर हत्या की साजिश रची थी और अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या का मास्टरमाइंड संपत अभी फरार है। राजघाट थाना क्षेत्र के हर्बट बंधे के पास से हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि महज 250 रुपयों की देनदारी लेकर भूतनाथ के दोस्तों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया है की भूतनाथ ने अपने दोस्त संपत को ढाई सौ उधार दिए थे। इन्हीं पैसों को लेकर भूतनाथ ने कई बार संपत से अपने पैसों की मांग की थी। ऐसे में महज ढाई सौ रूपये के तगादे से तंग आकर संपत ने अपने दोस्त संदीप चौहान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। एसपी सिटी के मुताबिक वारदात से पहले संपत और संदीप चौहान ने राजघाट थाना के राजघाट पुल के पास स्थित निर्माणाधीन मकान में ले जाकर भूतनाथ की हत्या की थी। दिसचस्प है कि हत्या से पहले हत्यारोपियों ने भूतनाथ को शराब भी पिलाया था। और बाद में ईंट से मारकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी संदीप चौहान को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। जबकि मास्टरमाइंड संपत की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। सीओ कोतवाली वीके सिंह की तत्परता से हत्या के मामले का खुलासा जल्द हो पाया है। वहीं राजघाट थानेदार विनय कुमार सरोज ने अपनी टीम के साथ कम समय में गुडवर्क किया है।