गोरखपुर-ग्राम पंचायत अधिकारी पर केस, प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की है खुदकुशी, वायरल हुआ था वीडियो….
गोरखपुर पुलिस ने पिपरौली ब्लाक पर तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी (वीडीओ) रामपलट यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दिलचस्प है कि वीडीओ की पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। वहीं मृतक महिला की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने वीडीओ समेत पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामला रामगढ़ताल थाना के तारामंडल इलाके का है। जहां किराए का मकान लेकर वीडीओ रामपलट यादव की पत्नी मंजू देवी अपने बच्चों के साथ रहती थी। मंजू देवी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि खुदकुशी से पहले वीडीओ की पत्नी ने खुद का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में महिला ने अपने पति पर अवैध संबंध के खातिर परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं मृतक की बेटी ने भी अपने पिता रामपलट यादव पर संगीन आरोप लगते हुए कहा है कि उसके पिता की करतूत से तंग आकर उसके बड़ी बहन ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। वहीं इस बार उसके मां ने खुदकुशी की है। फिलहाल इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा है कि महिला की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने फौरन आरोपी वीडीओ समेत पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।