क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-मुठभेड़ मे बदमाश धर्मदेव यादव गिरफ्तार, दिव्या दुबे हत्याकांड का वांछित था बदमाश…

गोरखपुर पुलिस ने शातिर बदमाश धर्मदेव यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। हालांकि मौके से बाइक सवार बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में सफल हुआ है। वहीं घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की एक बंदूक और कारतूस मिला है। आपको बतादें कि शातिर बदमाश धर्मदेव यादव चर्चित दिव्या दुबे हत्याकांड का वांछित बदमाश था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर खोराबार थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। खोराबार थाना के एयरफोर्स रडार हाइवे के पास पुलिस मुठभेड़ हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि शातिर धर्मदेव यादव पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं। साथ ही एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्त में आया बदमाश धर्मदेव, कुख्यात मिथुन पासवान गैंग का सक्रिय सदस्य है। एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाश किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। ऐसे में क्राइम ब्रांच और खोराबार पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। लेकिन पुलिस के रोकने पर बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर मौके से भागने लगे। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की है। जिससे पैर में गोली लगने से बदमाश धर्मदेव यादव घायल हुआ है। जबकि मौके से बदमाश का दूसरा साथी बाइक समेत फरार हुआ है। फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही ।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।