गोरखपुर-गुमशुदगी की घटना को लेकर पुलिस अलर्ट, चंद घंटे में लापता बच्चों को तलाश रही है पुलिस…
गोरखपुर पुलिस ने बच्चों की गुमशुदगी के मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है। जिसकी वजह से जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से लापता बच्चों को चंद घंटों में बरामद किया है। वहीं अपने कलेजे के टुकड़े को सही सलामत पाकर परिजनों ने पुलिस का तहे दिल से आभार जताया है। पहला मामला जिले के कैम्पियरगंज थाना के खड़खड़िया गांव का है। जहां के प्रधान का 12 साल का बेटा सत्यानंद मंगलवार की सुबह घर से गायब हो गया था। बच्चे के लापता होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि कैंपियरगंज थानेदार नवीन सिंह ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मात्र 10 घंटे के अंदर ही लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस के मुताबिक मां की फटकार से नाराज होकर बच्चे बगैर किसी को बताये घर से निकला था।
दूसरी घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। जहां कैंट थाने के प्रभारी सुधीर सिंह ने घर से लापता दो बहनों को 24 घंटे के अंतराल में सकुशल बरामद कर खाकी का मान बढ़ाया है। दरअसल नाराज होकर घर से निकलीं दो बहनों को कैंट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोज निकाला। वहीं लापता बहनों को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल कैंट क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 13 और 15 साल की दो बहनें किसी बात पर नाराज होकर घर से निकल गईं थीं। लड़कियों के लापता होने पर परिजन पहले काफी तलाश किए लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। कैंट इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम गठित कर लड़कियों के तलाश में जुट गए। परिणाम स्वरूप पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उनको खोज निकाला।
फिलहाल सीएम सिटी की पुलिस जहां एक तरफ अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटी है। वहीं गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी से जनता में खाकी के प्रति विश्वास बढ़ा है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा है कि गोरखपुर पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही गुमशुदगी की घटना को लेकर गंभीर है। पुलिस की कोशिश है कि गुमशुदा बच्चे को समय रहते हुए उनके परिजनों तक सही सलामत पहुंचाया जा सके।