क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-गोरखनाथ मंदिर की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एसएसपी की पहल, परिसर के दुकानदारों और व्यापारियों के साथ सुरक्षा मसले पर की बैठक

गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने गंभीरता दिखाई है। खासतौर पर मंदिर की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने मंदिर परिसर के अंदर के दुकानदारों और स्थानीय व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक की है। इस दौरान मंदिर की आंतरिक सुरक्षा के मसले पर आपस में सुझाव साझा किये गये है। खासतौर पर मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों से एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर पार्किंग स्थल पर ही अपने-अपने वाहन खड़ा करने की अपील की है। साथ ही एसएसपी ने व्यापारियों को सुझाव देते हुए कहा है कि मंदिर परिसर में आने वाले संदिग्धों पर भी उन्हें नजर रखनी चाहिए। वहीं मीडिया से बातचीत में एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा है कि मंदिर परिसर की सुरक्षा के संबंध में स्थानीय दुकानदारों और किराएदारों के साथ एक बैठक की गयी है। जिसमें उन्हें दुकानदारों के लिए अलग से बनाये गये वाहन पार्किंग में ही अपने वाहन खड़ी करने को कहा गया है। साथ ही किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी है ।
गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर पूर्वांचल का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने की वजह से प्रतिदिन हजारों लोग गोरखनाथ दर्शन के लिए आते हैं। वहीं गोरक्षपीठ के महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी मंदिर परिसर में होने से गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा का काफी संवेदनशील मानी जाती है। वहीं मंदिर परिसर में अंदर से बाहर तक सैकड़ों व्यापारियों की दुकानें और प्रतिष्ठान हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुओं के साथ ही दुकानदारों की आवाजाही मंदिर परिसर के अंदर होती है। हालांकि पहले से ही गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतेजाम किए गये हैं। जबकि मंदिर परिसर की सुरक्षा निगरानी सीसीटीवी के जरिए की जाती है। बावजूद इसके लोगों की आवाजाही को देखते हुए मंदिर की आंतरिक सुरक्षा को और पुख्ता करने के मद्देनजर एसएसपी ने दुकानदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद की है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।