गोरखपुर-साइबर क्राइम के माहिर मथुरा के शातिर बदमाश गिरफ्तार, एसएसपी, भाजपा नेता और वकील की बनाई थी फर्जी फेसबुक आईडी
गोरखपुर पुलिस ने साइबर क्राइम के बड़े ही शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। कैंट पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मथुरा जिले के अन्तरजनपदीय गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल और सिम बरामद किया है। दिलचस्प है कि शातिर बदमाश चर्चित और प्रसिद्ध लोगों की फर्जी फेसबुक अंकाउट बनाकर सोशलमीडिया के दोस्तों और रिश्तेदारों से खुद के साथ अनहोनी होने का नाटक करके पैसे की डिमांड करते थे। अक्सर शातिर बदमाशों के झांसे में आकर लोग पैसे भी डाल दिया करते थे। और बाद में सच सामने आने पर लोगों को खुद के साथ ठगी का पता चलता था। कैंट पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया है कि दरअसल कई दिनों से जिले के तमाम प्रतिष्ठित लोगों की फर्जी फेसबुक और व्हाट्सअप एकाउन्ट के जरिए लोगों के पैसे ठगने का मामला सामने आ रहा था। दिलचस्प है कि बदमाशों ने एसएसपी गोरखपुर, भाजपा नेता और वकील की भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने केस दर्ज कराने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल को लगाया था। एसएसपी ने बताया है कि शातिर जालसाज सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक आदि से लोगों की फोटो, नाम और फेसबुक फ्रैण्ड लिस्ट को चुराकर फर्जी फेसबुक आईडी, व्हाट्सअप एकाउन्ट बनाते थे। इसके बाद फेसबुक फ्रेन्ड से मदद के नाम पर पैसे की मांग कर कई वॉलेट/बैंक खातों में पैसे जमा करा लेते थे।
एसएसपी के मुताबिक जालसाजों ने सिर्फ गोरखपुर जिले से 80 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी की है। हैरानी वाली बात यह है कि पकड़े गए छह जालसाजों में दो बाल अपचारी भी हैं। लेकिन इन सभी को साइबर फ्रॉड की महारथ हासिल है। पुलिस अब इनके सभी बैंक खातों के ट्रांजेक्शन खंगाल रही है।
एसएसपी ने बताया कि अन्सार खान के साथ ही पकड़े गए दो अन्य बाल अपचारियों ने पूछतांछ में बताया कि वे मोबाइल नम्बर की सीरीज पकड़कर फेसबुक के लॉगिन पेज पर जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड में इन्टर करते हैं। जिस आईडी का यूजर आईडी और पासवर्ड मोबाइल नम्बर, नाम या मोबाइल नम्बर के 6 अंक होते हैं, यह लोग उसका फेसबुक लॉगिन करके हैक कर लेते हैं। इसके बाद उसी आईडी से उनके फेसबुक फैंड्स से मदद के नाम पर Google pay, Phonepe, Paytm आदि के माध्यम से फर्जी वालेट/ बैंक खातों में पैसे की मांग करते हैं।
फिलहाल साइबर क्राइम के बड़े गैंग का खुलासा करने पर एसएसपी ने कैंट पुलिस और साइबर सेल टीम को शाबासी देने के साथ ही 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।