गोरखपुर- कच्ची शराब के अड्डे पर आबकारी का छापा, जेसीबी से नष्ट किया गया अवैध कारोबार
गोरखपुर में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब के अड्डे पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिलचस्प है कि जेसीबी के जरिए कच्ची शराब के बदनाम अड्डे को नष्ट किया गया है। इस दौरान मौके पर 100 कुंतल लहन को नष्ट किया गया है। छापेमारी में 500 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है। इसके साथ ही दर्जनों कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया है। मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी मिला है। दबिश के दौरान मौके से महिला समेत दो कच्ची शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी की कार्रवाई की खास बात यह रही की ड्रोन कैमरे के जरिए कच्ची शराब के अड्डे को ट्रेस करने के बाद घेराबंदी करके छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। राजघाट थाना के अमरूदतानी इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। जहां डीएम और एसएसपी के संयुक्त निर्देश पर आबकारी इस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी की अगुवाई में राजघाट थाने की पुलिस फोर्स के साथ कच्ची शराब के अड्डे पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की गयी है। छापेमारी की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है। वहीं एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि अवैध और कच्ची शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गयी है।
गौरतलब है कि कच्ची शराब के लिए शहर का अमरूदतानी इलाका बदनाम है। यहां नदी किनारे जंगलों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की कार्रवाई की जाती है। ऐसे में डीएम और एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी वीपी सिंह ने बातचीत में बताया है कि कच्ची और अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने को लेकर आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जाती है। वहीं इसी कड़ी में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजघाट थाना के टीपीनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत अमरूदतानी इलाके में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की गयी है। दबिश के दौरान कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ी गयी है।