क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-सीएम सिटी मे बढ़ा अपराध का ग्राफ, टप्पेबाजी के बाद लूट की वारदात…

गोरखपुर में बेखौफ बदमाशों ने जिले के नवागत एसएसपी डॉ विपिन टाडा को चुनौती देते हुए लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल बदमाशों ने असलहे के बल पर फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान असलहे के दम पर कर्मचारियों से 4.10 लाख नगदी लूटकर बाइक सवार चार बदमाश मौके से फरार हुए हैं। लाखों की नगदी लूट की सूचना पर मौके पर डीआईजी और एसएसपी ने जाकर घटनास्थल का जायजा लिया है। साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम को लगाया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और बदमाशों के हुलिए के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटना चौरीचौरा इलाके के जंगल महादेवा इलाके का है। जहां फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों रुपए गिनकर जमा करने जा रहे थे। दरअसल कंपनी के कर्मचारी समूह द्वारा जमा किया गया रुपया कलेक्शन कर दफ्तर लौटे थे। इस दौरान दफ्तर में मैनेजर के अलावा दो अन्य स्टॉफ ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अभी कर्मचारी रुपए जमा करने के लिए गिन ही रहे थे कि इस बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाश असलहे से लैस होकर पहुंचे। बदमाशों ने आफिस के अंदर घुसते ही वहां मौजूद कर्मचारियों को असलहा सटा दिया और कर्मचारियों के पास रखा रुपया लूट लिया। पुलिस के मुताबिक लूटे गई रकम 3.94 लाख बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस के आला अफसर डीआईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे है। और घटना के बारे में जानकारी ली है। साथ ही लूट की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को नवागत एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने  जिले का चार्ज लिया है। एसएसपी के कार्यभार ग्रहण करते ही जहां कैंट थाना के तारामंडल इलाके में सीमेंट कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों द्वारा चार लाख नगदी उड़ा लिया गया था। उसके ठीक बाद अब चौरीचौरा थाना के महादेवा बाजार स्थित फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर बदमाशों द्वारा लाखों की नगदी लूटे जाने की घटना से इलाके में सनसनी है। फिलहाल देखना होगा की सीएम सिटी गोरखपुर के नवागत एसएसपी विपिन टाडा बदमाशों पर किस तरह नकेल कस पाते हैं।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।