क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-ऑपरेशन एलान-ए-जुर्म के तहत अपराधियों पर नकेल, बदमाशों के घर पुलिस ने मुनादी करके लोगों को किया सावधान..

गोरखपुर पुलिस ने चिन्हित अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद को लेकर ऑपरेशन एलान-ए-जुर्म चलाया है। एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर गोरखपुर जिले में चेन स्नेचिंग, लूट जैसी वारदात करने वाले थाने के टॉप-5 बदमाशों के घर पहुंचकर पुलिस ने उनके घर पर मुनादी करायी है। इस दौरान पुलिस ने लाउडहेलर के साथ डुगडुगी बजवा कर अपराधियों की करतूत से स्थानीय लोगों को सजग किया है। साथ ही पुलिस ने अपराधियों के परिजनों को बुलाकर उसका वर्तमान लोकेशन और जीविकापार्जन को किए जा रहे कामों का सत्यापन भी कराया है।
एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन एलान-ए-जुर्म के तहत सीओ कैंपियरगंज ने पीपीगंज कस्बे,सीओ चौरीचौरा बसडीला गांव, सीओ कोतवाली मुफ्तीपुर, सीओ बांसगांव लाहीडाड़ी गांव, सीओ खजनी बारीगांव और सरया तिवारी जबकि सीओ गोला बेलघाट के जैती गांव में पहुंचे थे। जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर बदमाशों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जबकि डुगडुगी पीट कर लोगों को एकत्र किया गया था। जिले में कुल 135 चिन्हित बदमाशों के घर पुलिस एक दिवसीय अभियान के तहत पहुंची थी।
मीडिया से बातचीत में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि जिले के चिन्हित अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर ऑपरेशन एलान-ए-जुर्म की शुरूआत की गयी है। इसके तहत चिन्हित बदमाशों के घर जाकर पुलिस लाइडस्पीकर के जरिए स्थानीय लोगों को बदमाश के जुर्म से अवगत करायेगी। ताकि पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बदमाश पर नजर रख सकें। एसएसपी ने बताया है कि सीओ और थानेदार को अपने-अपने क्षेत्र के पांच-पांच बदमाशों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों के घर जाएगी और डुगडुगी बजाकर लाउडस्पीकर की मदद से आम लोगों को उनके आपराधिक इतिहास के बारे में बताने के साथ ही उनके वर्तमान लोकेशन का सत्यापन भी करेगी।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।