क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-22 माह से लापता बीटेक छात्र की बरामदगी, कैंट थाने की पुलिस टीम ने गुजरात जाकर की बरामदगी

गोरखपुर पुलिस ने 22 माह से लापता बीटेक के छात्र को सकुशल बरामद किया है। दिलचस्प है कि परीक्षा में पेपर खराब होने पर परिजनों की डांट-फाटकर से डर कर छात्र खुद ही लापता हो गया था। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर कैंट थाने की पुलिस ने साल 2018 में गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। वहीं लापता छात्र के आधार कार्ड पर गुजरात में एक मोबाइल सिम खरीदा गया था। जिस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही मौके पर जाकर युवक की पहचान सुनिश्चित करते हुए उसे सकुशल बरामद किया है। दरअसल घर से लापता बीटेक छात्र गुजरात के राजकोट स्थित पिज्जा हट पर नौकरी कर रहा था।  
वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि दरअसल कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा साल 2018 में  धारा-364 ए के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि छात्र के छानबीन में पुलिस को सटीक सुराग नहीं मिलने से पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। हालांकि इस दौरान गुमशुदा छात्र के आधार कार्ड पर एक सिम खरीदे जाने की बात सामने आई। साथ ही उस सिम के जरिए सोशलमीडिया के एक साइड का इस्तेमाल किया गया था। जिस पर पुलिस ने जब उसका लोकेशन ट्रेस किया तो वह गुजरात का निकला। ऐसे में एसएसपी डॉ विपिन टाडा के निर्देश पर कैंट थाने की पुलिस टीम ने गुजरात के राजकोट जाकर गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद किया है। एसपी सिटी का कहना है कि बीटेक छात्र ने बताया है की परीक्षा में पेपर खराब होने और परिजनों की डांट-फाटकर के डर से वह गुजरात चला गया था। जहां स्थित के पिज्जा हट पर वह नौकरी करने लगा। एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
फिलहाल 22 माह के बाद अपने बेटे की सकुशल बरामदगी पर युवक के पिता ने एसएसपी समेत पुलिस टीम का आभार जताया है। जबकि बीटेक छात्र ने भविष्य में अपनी गलतियों से सुधार लेते हुए अच्छा और काबिल इंसान बनने की वादा किया है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।