गोरखपुर-कोतवाली इलाके में फर्जी पुलिस का आतंक, एक हफ्ते में दूसरी बार टप्पेबाजी की वारदात
गोरखपुर में एक बार फिर शातिर बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। महराजगंज जिले के मोबाइल कारोबारी को पुलिस का झांसा देकर बदमाशों ने डेढ़ लाख की टप्पेबाजी की है। दिलचस्प है कि खुद को क्राइम ब्रांच टीम बताकर व्यापारी का बैग चेक करने के दौरान बदमाश बैंग से चोरी से नगदी निकाल कर फरार हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी होने पर एसएसपी डॉ विपिन टाडा समेत तमाम पुलिस के अधिकारी और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची है। जहां एसएसपी ने सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की शिनाख्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की चार टीमों को लगाया है। मामला कोतवाली थाना के गोलघर काली मंदिर के पास का है। जहां सिंह बिरयानी के पास महाराजगंज जनपद के योगेंद्र नाथ चौधरी से शातिर बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर डेढ़ लाख की टप्पेबाजी की है। गौरतलब है कि एक हफ्ते में टप्पेबाजी की दो वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। जब सिद्धार्थनगर के व्यापारी से बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर 80 हजार की टप्पेबाजी की थी। फिलहाल वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान घटनास्थल के आसापास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं। एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।