गोरखपुर-शादीशुदा महिला से शादी की खातिर युवक ने रची साजिश, पति पर तलाक का दबाव बनाने के लिए किया था बेटे का अपहरण
गोरखपुर में युवक को शादीशुदा महिला से आशिकी करना महंगा पड़ा है। दरअसल महिला के बेटे के अपहरण के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही बच्चे को सकुशल बरामद किया है। दिलचस्प है कि शादीशुदा महिला के प्यार में पागल युवक उसके पति पर तलाक का दबाव बनाने की खातिर ही बच्चे का अपहरण किया था। ताकि शादीशुदा महिला द्वारा तलाक लेने के बाद उससे खुद शादी कर सके। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से महिला के प्रेमी के सारे अरमानों पर पानी फिर गया। पुलिस ने बच्चे समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही बरामद बच्चे को उसके पिता के हवाले किया गया है। मामला चौरीचौरा थाना के सोनबरसा इलाके का है। जहां से बच्चे के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि दरअसल चौरीचौरा थाना के विशम्भरपुर गांव से बीते 20 तारीख को संदिग्ध परिस्थितियों में चार साल का मासूम लापता हो गया था। जिस पर उसके पिता ने अपनी पत्नी के प्रेमी रामू कन्नौजिया पर अपहरण किये जाने की आशंका जतायी थी। ऐसे में पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन के साथ ही बच्चे की सकुशल बरामदगी में लगी थी। इसी दौरान बच्चे के सोनबरसा इलाके में किसी अनजान शक्श के साथ दिखाई देने की सूचना पर चौरीचौरा पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी युवक रामू कन्नौजिया को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी की निशानदेई पर अपहरण किये गये मासूम बच्चे को भी बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस की तफ्तीश में बच्चे के अपहरण मामले में महिला की संलिप्तता नहीं पाये जाने की वजह से उस पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गयी है।
एसपी नॉर्थ ने सनसनीखेज खुलासे के दौरान बताया है कि दरअसल बीते कुछ महिनों से आरोपी रामू कन्नौजिया का शादीशुदा महिला से अवैध संबंध कायम हो गया था। ऐसे में महिला से शादी करने की खातिर युवक ने उसके बेटे का अपहरण किया था। एसपी नॉर्थ ने बताया है कि दरअसल महिला के पति पर तलाक देने का दबाव डालने को लेकर बच्चे का अपहरण किया गया था। ताकि तलाक लेने के बाद महिला से वह शादी कर पाये।
फिलहाल शादीशुदा महिला के प्यार में पड़कर युवक ने जुर्म का रास्ता अख्तियार कर लिया। और अपने गुनाहों की वजह से जेल पहुंच गया है। जबकि बच्चे को सकुशल पाकर उसके पिता ने गोरखपुर पुलिस का आभार जताया है।