क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-पैसों के लेनदेन के विवाद में हुआ था सुरेंद्र का कत्ल, दोस्तों ने ही गला दबाकर की थी हत्या..

गोरखपुर पुलिस ने सुरेन्द्र हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि मृतक सुरेन्द्र के दोस्तों ने ही हत्या को अंजाम दिया था। दरअसल पैसों के लेन-देन के विवाद में सुरेन्द्र की गला दबाकर हत्या की गयी थी। इस मामले में मृतक के भाई ने गगहा थाने में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शशिकांत को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। जबकि फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गगहा पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी साऊथ एके सिंह ने बताया है कि दरअसल गगहा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र की बीते 20 तारीख को लाश मिली थी। पुलिस लाश को पीएम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई थी। इस दौरान मृतक के भाई द्वारा पुलिस को कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया था। ऐसे में संदेह होने पर पुलिस ने उनकी धरपकड़ का प्रयास कर रही थी जिसमें एक अभियुक्त शशिकांत तिवारी जो गोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसको पुलिस ने जब गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता बताई। साथ ही घटना में दो अन्य आरोपियों के शामिल होने के बात कबूली है। हालांकि दो आरोपी अभी फरार हैं। जबकि पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। गिरफ्तार आरोपी के अनुसार पैसे के लेनदेन के विवाद में इन लोगों ने मिलकर सुरेंद्र की हत्या कर दी और सुनसान जगह देखकर लाश को ठिकाने लगा दिया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने के साथ ही बचे आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।