क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-मोबाइल लुटेरों से भिड़ी युवती की दिलेरी, मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ने की कोशिश में युवती घायल

गोरखपुर में मोबाइल लूट के दौरान युवती ने दिलेरी दिखाई है। दरअसल सुनसान गली में युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को युवती ने पकड़ने की कोशिश की है। हालांकि बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में युवती घायल हुई है। और शातिर बदमाश युवती से मोबाइल छीनकर फरार हुए हैं। दिलचस्प है कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी है। मामला शाहपुर थाना के जेल रोड के पास का है। जहां गुलाली वाटिका के पास बाइक सवारों बदमाशों ने बाजार जा रहीं युवती से मोबाइल लूट कर फ़रार हुये हैं। हालांकि युवती ने बाइक पर पीछे बैठे लुटरे की कॉलर पकड़ कर लगभग पांच सौ मीटर सड़क पर भागी औऱ सड़क पर घीसटती रही औऱ ज़ख्मी हो गई। जबकि बाइक सवार बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गये। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गयी है।  

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।