गोरखपुर-आलाधिकारियों का निर्देश नहीं मानती गोला पुलिस, SSP के औचक निरीक्षण में खुली थानेदार-सीओ की पोल
गोरखपुर जिले का गोला थाना इन दिनों विवादों का गढ़ बना है। दिलचस्प है कि चार महिने में गोला थाना के तीसरे थानेदार रहे धर्मेन्द्र कुमार पर एसएसपी की गाज गिरी है। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने सख्त तेवर दिखाते हुए गोला थानेदार धर्मेन्द्र कुमार को निलंबित किया है। साथ ही लापरवाह सीओ गोला अंजनी कुमार पाण्डेय से भी स्पस्टीकरण मांगा है। दरअसल गोला थानेदार ने बगैर लिखा-पढ़ी के थाने पर एक युवक को बैठाया गया था। इस दौरान एसएसपी के पूछे जाने पर थानेदार ने उसे मोबाइल लूट का आरोप बताया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि थाने के रजिस्टर पर किसी तरह की लिखा-पढ़ी नहीं की गयी थी। इसके साथ ही गाय चोरी के एक दूसरे मामले में अधिकारियों के आदेश के बावजूद तीन दिन तक मुकदमा नहीं लिखे जाने मामले पर भी एसएसपी ने सख्ती दिखाई है। एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने में देरी करने के कारण की जांच का आदेश दिया है। जिसके अनुसार भविष्य में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।
पिछले चार माह में गोला थाने के तीन थानेदारों पर हुई है कार्रवाई—
हैरानी की बात यह है कि पिछले चार महिने में गोला थाने पर तीन अलग-अलग थानेदारों की तैनाती रही है। लेकिन अपनी कार्यशैली की वजह से तीनों थानेदारों पर कार्रवाई हुई है। इनमें जहां इस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह पर चिन्हित अपराधियों पर नकेल नहीं कसने पर तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी ने उन्हें निलंबित किया था। जबकि बाद में गोला थाना के प्रभारी बनाये गये इस्पेक्टर सुबोध कुमार भी कम समय में गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली की वजह से हटाये गये थे। जबकि इस बार इस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने निलंबित किया है।
थानेदारों पर कार्रवाई लेकिन सीओ गोला को अभयदान क्यों!
गोला थाने के थानेदारों पर हुई कार्रवाई के बीच इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अखिरकार गोला सर्किल के सीओ अंजनी पाण्डेय पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। जबकि मॉनिटरिंग अधिकारी होने के नाते सीओ गोला का प्रथम कर्तव्य गोला थाने समेत अपने सर्किल के सभी थानों के पुलिसकर्मियों के कामकाज का उचित मूल्यांकन करने के साथ सही तथ्यों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराना होता है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि हर बार की तरह इस बार भी एसएसपी ने खुद मामले का संज्ञान लेकर गोला थाने के प्रभारी पर कार्रवाई की है। ऐसे में समझ से परे हैं कि गोला सर्किल के सीओ अंजनी पाण्डेय अखिरकार कहां से चूक जा रहे हैं। क्यों अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश का कड़ाई से पालन कराने और गैरजिम्मेदार लापरवाह थानेदारों और पुलिसकर्मियों की शिकायत अपने उच्चअधिकारियों से आज तक क्यों नहीं कर पाये। अब चाहे वह गोला थाने के पूर्व प्रभारी संतोष कुमार सिंह के समय में चिन्हित अपराधियों पर नकेल कसने की बात हो या बाकी के दोनों इस्पेक्टर सुबोध कुमार और धर्मेन्द्र कुमार के कामकाज की निगरानी में सीओ साहब फेल क्यों रहें। क्यों नहीं उन गैर जिम्मेदार और लापरवाह थानेदारों की शिकायत उन्होंने लिखित तौर पर एसएसपी से की थी। यह एक बड़ा और गंभीर सवाल है। जिसे पुलिस के आलाधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए। क्योंकि हर अच्छे-बुरे काम का ठिकरा थानेदार पर फोड़कर सीओ स्तर के मॉनिटरिंग अधिकारी खुद का पल्ला झाड़ लेते हैं।
पशु तस्करी, अवैध खनन, कच्ची शराब के लिए बदनाम है दक्षिणांचल
गौरतलब है कि दक्षिणांचल के महत्वपूर्ण गोला सर्किल के तहत गोला, बढ़हलगंज, बेलघाट और सिकरीगंज थाने आते हैं। इन थाना क्षेत्रों की सीमा कई पड़ोसी जिलों को जोड़ती है। ऐसे में पशु तस्करी, अवैध खनन और कच्ची शराब के अवैध धंधे का हमेशा से जोर रहता है। हालांकि बीते कई महिने से गोला सर्किल में अवैध खनन से लेकर पशु तस्करी और कच्ची शराब के खिलाफ कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया गया है। ऐसे में इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर एक मोटा नजराना चढ़ावे के तौर पर आता है।
फिलहाल दिलचस्प है कि एडी़जी ने जोन लेबल के सभी एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर बगैर लिखा-पढ़ी के अवैध तरीके से किसी को भी थाने पर बैठाने से मना किया है। दरअसल देखा गया है पुलिस पर बगैर लिखा-पढ़ी के किसी को थाने पर बैठाने पर उस पर धनउगाही का आरोप लगता रहा है। ऐसे में एडीजी ने सख्ती के साथ थाने पर अवैध तरीके से किसी भी सख्स को बैठाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। लेकिन एसएसपी के औचक निरीक्षण में के गोला थाने की पुलिस की नाकामी सामने आई है। जिस पर एसएसपी ने इस्पेक्टर को सस्पेंड करने के साथ सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। अब देखने वाली बात यह होगी की हर बार की तरह इस बार भी सीओ अंजनी पाण्डेय को अभयदान मिलेगा। या जिले के महत्वपूर्ण गोला सर्किल पर जिम्मेदार और तेज-तर्रार अधिकारी की पोस्टिंग की जायेगी।