क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-रेलवे स्टेशन पर लावरिश सूटकेस के मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने किया डिस्पोजल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लावरिस सूटकेस के मिलने से हड़कंप मचा है। दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्म नंबर दो पर घंटों से पड़े लावरिस सूटकेस को लेकर हड़कंप मचा है। इस दौरान सूटकेश के आसपास बैठे यात्रियों को हटाकर एहतियतन स्टेशन को खाली कराया गया है। जबकि मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गयी। इनकी सूचना पर मौके पर बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वाइड को भी बुलागा गया है। बम निरोधक दस्ते ने बड़ी ही सावधानी से सूटकेश को खोलकर देखा तो उसमें कंबल और शाल मिला है। जिससे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान स्टेशन मास्टर दफ्तर के बाहर प्लेटफर्म नंबर दो से लावरिश बैग के मिलने से अफरा-तफरी मची थी। वहीं जीआरपी प्रभारी इस्पेक्टर उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि लावरिस सूटकेश को जीआरपी दफ्तर में रखा गया है। साथ ही लावरिश सूटकेश को लेकर सूचना प्रचारित की गयी है। अगर इसके हकदार आयेंगे तो सूटकेश को उनके सुपुर्द किया जायेगा। साथ ही सूटकेश को स्टेशन पर छोड़ने जाने के संबंध में जांच-पड़ताल की जायेगी।  

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।