गोरखपुर-कपड़ा कारोबारी से 1.50 लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली
गोरखपुर में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी से 1.50 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं लूट का विरोध करने पर कपड़ा कारोबारी को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हुए है। घायल कपड़ा कारोबारी ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों से तगादे के पैसे लेकर बुलेट से अकेला ही वापस गोरखपुर लौट रहा था। इस दौरान घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घायल कारोबारी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल कपड़ा कारोबारी के जांघ में गोली लगी है। जबकि गोली मारकर लूट की वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर डीआईजी-एसएसपी ने जाकर उसका मुआयना किया है। मामला खजनी थाना के छताई पुल के पास का है। जहां शहर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग घाषी कटरा निवासी सदरुदुद्दीन अंसारी कपड़ा कारोबारी से लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है की खजनी क्षेत्र से देर रात कलेक्शन कर बुलेट से गोरखपुर वापस घर आ रहे थे। इस दौरान छताई पुल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें असलहे के दम पर रोक लिया। और सदरुद्दीन अंसारी से कलेक्शन की रकम छीनने लगे। वहीं कपड़ा कारोबारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली कपड़ा कारोबारी के जांघ पर लगी और वह बुलेट लेकर जमीन पर गिर गये। जबकि बदमाश नोटो से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को मेडिक कॉलेज में भर्ती कराया है। मौके पर डीआईजी और एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है। साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस टीम को लगाया गया है। जबकि पीड़ित कारोबारी के भाई ने घटना के संबंध में बताया है कि फोन पर उनके भाई से लूट की सूचना मिलने पर वह थाने पहुंचे हैं। हालांकि लूटी गयी रकम के बारे में घायल कारोबारी के भाई कुछ बता नहीं पाये हैं। जबकि एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने बताया है कि कपड़ा कारोबारी कलेक्शन के पैसे लेकर गोरखपुर वापस आ रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें छताई पुल के पास रोका है। जबकि बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीनने के दौरान उन पर फायर झोंका है। गोली उनके जांघ पर लगी है। एसएसपी ने कहा है कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तार कर ली जायेगी। हालांकि लूटी गयी नगदी के संबंध में एसएसपी ने डेढ़ से दो लाख नगदी होने की बात कही है।