गोरखपुर-लूटकांड के दौरान बदमाश का गिरा मोबाइल, त्रिनेत एप की मदद से पुलिस ने की गिरफ्तारी
गोरखपुर पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से लूटकांड का महज 48 घंटे में ही खुलासा किया है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गयी रकम में से 1.88 लाख की बरामदगी की है। दिलचस्प है कि लूटकांड के दौरान मौके पर एक बदमाश का मोबाइल गिर गया था। जिसकी मदद से लूटकांड का पर्दाफाश करने के साथ ही पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि वारदात में शामिल चार और बदमाशों की गिरफ्तारी बाकी है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने मीडिया को बताया है कि दरअसल खजनी थाना के छताईं पुल के पास कपड़ा व्यापारी से 2.50 लाख की लूट हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर कपड़ा कारोबारी के पैर में गोली मारकर घायल भी किया था। घटना के जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला था। जिसकी पड़ताल करने पर बदमाशों की गिरफ्तारी संभव हो पायी। एसएसपी ने खुलासे के दौरान बताया है कि मोबाइल की एक तस्वीर को त्रिनेत एप पर लाकर जब बाकी के बदमाशों से उसका मिलान किया गया तो कई बदमाशों का हुलिया मोबाइल से बरामद तस्वीर से मिल रही थी। ऐसे में जब सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच की मदद से खजनी पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाशों की शिनाख्त करने में कायमाबी पायी। पुलिस की तफ्तीश में बेलघाट के शातिर बदमाशों द्वारा लूटकांड को अंजाम देने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ लूटी गई रकम में से 1.88 लाख नगदी बरामद किया है।