गोरखपुर-यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी गंभीर, लोगों से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन खड़ी करने की अपील
गोरखपुर शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद को लेकर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने गंभीरता दिखाई है। एसएसपी ने शहर के पहले नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के मकसद से पार्किंग जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। ताकि शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद को लेकर बनाये गये मल्टी लेवल पार्किंग की सार्थकता कायम हो सके। गौरतलब है की शहर में पार्किंग स्थल की कमी को देखते हुए गोलघर इलाके में जीडीए द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। जिसमें एक साथ सैकड़ों चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। हालांकि पार्किंग को लेकर शहरवासियों में उदासीनता दिखा जा सकती हैं। लोग मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन खड़ा करने से बच रहे हैं। ऐसे में एसएसपी ने गोलघर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही पार्किंग को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर एसपी ट्रैफिक को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने निर्देश का पालन नहीं करने के साथ ही मनमाने तरीके से वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्यावही का भी निर्देश एसएसपी ने दिया है। इस दौरान जीडीए सचिव और एसपी यातायात मौके पर मौजूद रहीं।