क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने की कवायद,एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों किया मुआयना

गोरखपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ को घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं। सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने छठ पूजा को लेकर गंभीरता दिखाई है। खासकर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर उनका निरीक्षण किया है। एसएसपी ने खासतौर पर शहर के राजघाट, तकिया घाट और हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया। साथ ही गोरखनाथ मंदिर परिसर के स्थित प्रसिद्ध भीम सरोवर का जायजा लिया है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ मौके पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर एसएसपी ने अपने मताहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है। मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने बताया है कि जिले के करीब 390 स्थानों पर छठ पूजा की जाएगी। ऐसे में सभी जगहों पर पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नाविक और गोताखोरों को घाटों पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने बताया है कि सभी छठ पूजा स्थल पर नगर-निगम प्रशासन से वार्ता करके घाटों की साफ-सफाई और पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी गयी है। छठ पर्व की पूर्वसंध्या पर एसएसपी ने जनता से लोक आस्था के महापर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। साथ ही एसएसपी ने घाटों पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी के प्रयोग नहीं करने की अपील की है। इसके साथ ही एसएसपी ने जोर देकर कहा है कि ऐसे घाट जहां नदी का तेज बहाव हैं वहां जाने से बचें।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।