गोरखपुर-ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ कफील खान बर्खास्त, योगी सरकार ने की बर्खास्तगी…
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन कांड के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान को योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। बीआरडी में हुई बच्चों की मौत के मामले में ही यह कार्रवाई की गई है। पिछले साल भड़काउ भाषण देने का आरोप लगाते हुए कफील पर रासुका लगाकर जेल भी भेजा गया था। हालांकि बाद में हाईकोर्ट से रासुका रद होने पर उनकी रिहाई हो सकी थी।
यूपी के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार ने डॉक्टर कफील की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए बीएनटी को बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। गौरतलब है की अभी तक निलंबित चल रहे डा. कफील को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) कार्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रमुख सचिव कुमार ने बताया कि यह मामला चूंकि अदालत में चल रहा है, इसलिये बर्खास्त किए जाने के संबंध में अदालत में जानकारी दी जाएगी।