क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर- कानपुर कारोबारी की हत्या मामले की जांच में जुटी सीबीआई, मनीष गुप्ता की मौत के रहस्य से उठेगा पर्दा

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच करने सीबीआई की छह सदस्यीय टीम गोरखपुर पहुंची है। सीबीआई टीम ने सर्किट हाउस के गेस्ट हाउस में अपना डेरा जमाया है। वहीं पुलिस लाइन से गाड़ी लेने के बाद टीम रामगढ़ताल थाने पहुंची। जहां दो घंटे से अधिक देर तक टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है की वहां एफआईआर की कॉपी व अन्य डिटेल लेने के बाद थाना परिसर में खड़ी सरकारी जीप का भी सीबीआई ने मुआयना किया।

उधर, सीबीआई के गोरखपुर पहुंचने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों के एक बार फिर हड़कंप मच गया है। आज होटल समेत घटना से जुड़े सभी स्थानों की सीबीआई की टीम जांच कर सकती है। गोरखपुर आने से पहले सीबीआई ने रामगढ़ताल पुलिस को नोटिस भेज कर केस अपने हाथ में लेने की जानकारी दी थी।

वहीं इस केस से जुड़े संबंधित लोगों के बारे में भी सीबीआई ने पूरी जानकारी जुटाने के बाद एसआईटी से पूरे दस्तावेज लेकर गुरुवार को गोरखपुर आई है। सूत्रों के मुताबिक सर्किट हाउस में सीबीआई रुकी है। गोरखपुर पहुंचते ही टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले टीम रामगढ़ताल थाने पर ही पहुंची है।

गौरतलब है है कि बीते 27 सितंबर को रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के लिए होटल कृष्णा पैलेस में ही कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। हालांकि बाद में रामगढ़ताल थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। और सभी आरोपी मौजूदा समय में गोरखपुर जिला जेल में है। इस मामले की एसआईटी कानपुर के जांच के बाद अब सीबीआई टीम पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।