गोरखपुर-किराएदारी के विवाद में चली गोली, दुकानदार घायल,पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध
गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को गोली लगी है। गोली युवक के हाथ में लगी है। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने दुकान मालिक और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर छानबीन में जुट गयी है। मामला गोरखनाथ थाना के सुभाष नगर इलाके का है। जहां राजेन्द्र इलाके के रहने वाले सोनू जायसवाल को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि घायल युवक का किराएदारी को लेकर दुकान मालिक से विवाद चल रहा है। उसी को लेकर किराएदार युवक को दुकान मालिक और उसके साथियों द्वारा गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है। जबकि घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि युवक को गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी स्थिति को देखकर मेडिकल का रेफर किया जा रहा है परिवार वालों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।