क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-अंकुर शुक्ला हत्याकांड के विरोध में हाईवे जाम, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन

गोरखपुर में अंकुर शुक्ला हत्याकांड को लेकर परिजनों का गुस्सा फूटा है। जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अंकुर शुक्ला की हत्या के विरोध में परिजन और ग्रामीण धरने पर आमदा हो गये। लोगों ने देवरिया बाईपास चौराहे पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जामकर विरोध शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी सिटी सोनम कुमार लोगों को समझाने में लगे रहे। परिजनों की मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर आकर पीड़ित परिवार को न्याय दें और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। दरअसल पोस्टमार्टम समाप्त होने के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गुरुवार की सुबह तक परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा करते रहे। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अपर नगर मजिस्ट्रेट, एसपी नार्थ, सीओ कैंट, सीओ चौरीचौरा, थाना प्रभारी रामगढ़ताल ने लोगों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की। इस दौरान मामले को शांत करवाते हुए एसपी नार्थ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। काफी मान-मन्नोवल के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये।
गौरतलब है की गगहा इलाके के नर्रे खुर्द गांव निवासी महेंद्र शुक्ला गोरखपुर में रामगढ़ताल के रामपुर में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। वह पूजा- पाठ कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन बेटे राहुल शुक्ला, अंजनेय शुक्ला और सबसे छोटा अंकुर शुक्ला था। अंकुर दोपहर में माता-पिता से बाल कटवाने जाने की बात कह कर घर से निकला। घर पर माता-पिता अकेले थे। शाम में बड़े भाई राहुल के मोबाइल पर गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका छोटा भाई गांव में धर्मेंद्र साहनी के घर के पास गंभीर हालत में पड़ा है। बाद में उसे जिला अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सड़क जाम किया था।।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।