गोरखपुर-दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग में दो की मौत, चार घायल
गोरखपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर पत्थरबाजी की है। जिससे नाराज दूसरे पक्ष ने छत से ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बतायी जा रही है। जबकि घटना में चार के घायल होने की भी सूचना है। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हुए है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में एहतियतन भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। मामला झगहां थाना के जद्दूपुर इलाके का है। जहां रास्ते के विवाद को लेकर यादव और निषाद पक्ष के बीच विवाद के बाद गोली चली है। जिसमें एक युवक की मौत हुई है। जबकि एक की हालत गंभीर है। साथ ही चार अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया है कि ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से घायलों का अंदाजा नहीं लगा पा रहा है। फिर भी एक की मौत और आधा दर्जन के घायल होने की बात युवक कह रहा है। वहीं एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात एसपी नॉर्थ ने कही है। वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।