क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-थाने पर कबाड़ वाहनों का जल्द होगा निस्तारण,एडीजी ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षक को दिया निर्देश

गोरखपुर जोन में थानों में कबाड़ हो रही करीब एक लाख वाहनों की जल्द नीलामी होगी। दरअसल थाने पर इन कबाड़ हो चुके वाहनों को लेकर एडीजी अखिल कुमार ने पहल करते हुए जोन लेबल पर एक विशेष टीम का गठन किया है। जो जल्द ही तमाम कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए कबाड़ वाहनों की नीलामी करायेगी। एडीजी ने इस मसले पर मीडिया से बातचीत में कहा है कि अक्सर देखा गया है कि थानों पर काफी समय से रखे गये वाहन कबाड़ हो चुके हैं। ऐसे में थाने पर लंबे समय से रखे गये कबाड़ वाहनों की सूची बनाई जाएगी और जिले की एक स्पेशल टीम बनाकर इनकी नीलामी कराई जाएगी। एडीजी का कहना है कि थानों पर कबाड़ वाहनों के अतिक्रमण से काफी असुविधा होती है। एडीजी ने कहा है कि इस संबंध में जोन लेबल पर पत्राचार के माध्यम से सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को बताया गया है। पत्राचार का हवाला देते हुए एडीजी ने बताया है कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि दो महिने में कबाड़ वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने के साथ ही उनका निस्तारण कराया जाये।  
गौरतलब है कि गोरखपुर जोन के थानों में कबाड़ हो रही करीब एक लाख गाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इसको लेकर एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी 11 जिलों के 179 थानों में खड़ी गाड़ियों की नीलामी के लिए विशेष टीम भी गठित की है। आपको बतादें की इन गाड़ियों में कई ऐसी हैं जिनके मुकदमें का निस्तारण हो गया है। लेकिन अभी तक गाड़ियां रिलीज नहीं हुईं। जिससे कई नई-नई गाड़ियां थाने पर कबाड़ बन चुकी हैं। कई थानों पर कुछ गाड़ियां तो 20 से 30 सालों से पड़ी हुई हैं। इसे देखते हुए एडीजी जोन ने एक प्लान तैयार किया है। जिसको जल्द ही अमलीजामा पहनाये जाने की उम्मीद है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।