क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-कमिश्नर रवि कुमार एनजी कोरोना संक्रमित, लखनऊ में आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आयी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के मामले अब गोरखपुर जिले में भी बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच गोरखपुर मंडल के कमिश्नर रवि कुमार एनजी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि कमिश्नर रवि कुमार एनजी को सर्दी-जुकाम की समस्या थी। जिस पर कमिश्नर ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एहतियातन कमिश्नर लखनऊ में ही होम आइसोलेट हो गए हैं।

जबकि बेतियाहाता के रहने वाले दंपती भी संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या जिले में चार हो गई है। इससे पहले खोराबार का एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेसिंग के लिए दंपती का नमूना लिया जाएगा। इसे जांच के लिए केजीएमयू में भेजा जाएगा।

गौरतलब है की पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर में ओमिक्रॉन का मरीज मिल चुका है। इन सबके बीच जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। अब तक जिले में कोरोना का एक एक्टिव केस था। लेकिन, बुधवार को यह संख्या चार हो गई है। इनके अलावा शहर के एक निजी पैथालॉजी में बेतियाहाता के रहने वाले दंपती ने मंगलवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। बुधवार को जांच में दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।