गोरखपुर-बंगाल के अन्तरराज्यीय असलहा तस्कर गैंग का खुलासा,तमंचा,पिस्टल और कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने अवैध असलहा तस्करी के अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस पश्चिम बंगाल के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तमंचा, कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस की भी बरामदगी की है। दिलचस्प है कि कोलकाता जेल में बंद गोरखपुर के शातिर बदमाश जयवीर चौधरी के कहने पर असलहा तस्कर गोरखपुर आये थे। यहां जेल में बंद बदमाश जयवीर चौधरी के गुर्गे पिंटू से अवैध असलहा लेकर तस्कर बंगाल जाने की फिराक में थे। इस दौरान पुलिस ने सटीक मुखबिरी पर अवैध असलहे के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कैंट थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध असलहों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने बताया है कि दरअसल कोलकाता जेल में डकैती के जुर्म में बंद गोरखपुर के बदमाश जयवीर चौधरी के कहने पर असलहा तस्कर गोंविद और सूरज यादव गोरखपुर आये थे। जहां बढ़हलगंज के पिंटू ने उन्हें अपने घर पर ठहराया था। और बंगाल के असलहा तस्करों को अवैध असलहा दिया था। हालांकि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंगाल जाने की फिराक में लगे असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की है। एसएसपी ने गुडवर्क करने पर कैंट और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को शाबासी देते हुए 10 हजार नगद ईनाम देने की भी घोषणा की है।