गोरखपुर- रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, कचहरी में पेशी पर आया था युवक
गोरखपुर दीवानी कचहरी परिसर में पेशी पर आये रेप के आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मचा है। हालांकि मौके से हत्यारोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामला कैंट थाना के कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के पास का है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर एडीजी, डीआईजी और एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी पहुंच गये। इस दौरान दिन-दहाड़े हत्या की वारदात की घटना से कचहरी परिसर की सुरक्षा को लेकर वकील काफी आक्रोशित नजर आये।
गौरतलब है की शुक्रवार को दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के आरोपी दिलशाद हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सनसनीखेज वारदात को पीड़ित लड़की के पिता ने अंजाम दिया है। रेप का आरोपी दिलशाद जमानत पर रिहा चल रहा था। मूलत बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। लेकिन बढ़हलगंज में साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि पड़ोस में सेना से रिटायर्ड भागवत निषाद की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर दिलशाद उसे हैदराबाद लेकर भाग गया था। इस मामले में आरोपी दिलशाद पर बढ़हलगंज थाने में रेप और पॉस्को एक्ट की धारा में केस भी दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जहां से वह जमानत पर रिहा हुआ था। और वह पहली तारीख पर कचहरी पहुंचा था। जबकि पहले से घात लगाये पीड़िता के पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हत्यारोपी भागवत निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फिलहाल इलाके में कचहरी परिसर में गोली मारकर हत्या की वारदात से सनसनी मची है। वहीं रेप के आरोपी दिलशाद की हत्या एक पिता द्वारा अपनी बेइज्जती का बदला लेने से जोड़कर देखा जा रहा है।