गोरखपुर-शातिर बदमाश साहब आलम गिरफ्तार, बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद
गोरखपुर| पुलिस ने शातिर बदमाश साहब आलम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की है। कैंट थाना के नंदानगर इलाके से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। कैंट पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है की है मुखबिर के जरिए शातिर बदमाश द्वारा किसी बड़ी वारदात करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरबंदी करके नंदा नगर अंडरपास के पास से नाजायज असलहे और कारतूस के साथ शातिर बदमाश साहब आलम को गिरफ्तार किया है।