गोरखपुर-महिला की गोली मारकर हत्या,घर से मिली लाश, करीबी पर हत्या का शक
गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के लाश उसके ही घर के बरामदे से मिली है। महिला के शव को लेकर अंदाजा लगा जा रहा है कि उसके सिर में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि हैरानी की बात है कि घर में बगल के कमरे में सो रहे महिला के बेटे और बहू को इसकी भनक तक नहीं लगी है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया है। साथ ही एसपी नॉर्थ के नेतृत्व में हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया है। पुलिस ने मौके से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला गीडा थाना कैली गांव का है। जहां आज सुबह गांव के राजेश की पत्नी संजू की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बरामदे से लाश मिलने से हड़कंप मचा है। सिर में गोली मारकर महिला की हत्या को अंजाम दिया गया है। हैरानी इस बात की है कि बगल के कमरे में सो रहे महिला के बेटे और बहू को इसकी भनक तक नहीं लगी है। महिला का पति राजेश दिल्ली में पेंट-पॉलिस का काम करता है। घटना की सूचना पर एसएसपी और एसपी नॉर्थ ने घटनास्थल पर जाकर मौके का मुआयना किया है। साथ ही हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की वजह आशनाई और जमीनी रंजिश को लेकर देखा जा रहा है। साथ ही किसी करीबी पर हत्या किए जाने की आशंका पुलिस जता रही है। वहीं मीडिया से बातचीत में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस हर पहलू को लेकर मामले की जांच कर रही है। जल्दी खुलासा कर लिया जाएगा।