गोरखपुर-जीआरपी ने वन्यजीव तस्कर को दबोचा, बोरे से 426 कछुओं की बरामदगी
गोरखपुर में प्रतिबंधित वन्यजीवों की तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के पास से तस्कर को बड़े पैमाने पर कछुए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वन्य जीव तस्कर के पास से भारी मात्रा में कछुए बरामद किए गए हैं। दरअसल कई बोरे में कुल 426 कछुए छिपाकर रखे गये थे। वहीं मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी रचना मिश्रा ने बताया है कि वन्यजीव तस्कर ने पूछताछ में बताया है कि प्रतिबंधित पशुओं को तस्करी के जरिए पश्चिम बंगाल ले जाता है। और वहां दो से ढाई सौ रुपये में प्रति कछुओं को बेच देता है। फिलहाल बरामद कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंपा गया है। साथ ही जीआरपी आरोपी तस्कर से उसके नेटवर्क के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।