क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-कच्ची शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,आबकारी विभाग ने जेसीबी से ध्वस्त किया कच्ची शराब का अड्डा

गोरखपुर में चुनाव को लेकर आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने जेसीबी द्वारा कच्ची शराब के बड़े अड्डे पर दबिश दी गयी है। इस दौरान जेसीबी के जरिए कच्ची शराब के बड़े अड्डे को ध्वस्त किया गया है। जेसीबी के जरिए 30 हजार कुंतल लहन को नष्ट किया गया है। जबकि मौके पर धधक रहीं कच्ची शराब की 45 भट्टियों को तोड़ा गया है। इसके साथ ही मौके से 60 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी है। आबकारी इस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी की अगुवाई में छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। राजघाट थाना के चकरा दोयम इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की गयी है।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से लगातार अभियान चलाकर कच्ची शराब कारोबारियों पर नकेस कसा गया है। जहां बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा की अगुवाई में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के एक बड़े धंधे का पर्दाफाश किया गया। इस दौरान एक कच्ची शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया था। उसी आरोपी की निशानदेई पर आबकारी विभाग ने गुरूवार को जेसीबी के जरिए कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश देकर उसे पूरी तरह से नेस्तनाबूत किया है।
वहीं मीडिया से बातचीत में आबकारी इस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी ने बताया है कि देखा गया है की चुनाव के दौरान मतदाता को प्रभावित करने को लेकर नगदी और शराब की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर अवैध और कच्ची शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के मकसद से आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। आबकारी इस्पेक्टर के मुताबिक दो दिनों के अभियान में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के धंधेबाजों की रीढ़ तोड़ी गयी है। इस दौरान 30 हजार कुंतल लहन को नष्ट किया गया है। साथ ही 45 शराब की भट्टियों को तोड़ा गया है। फिलहाल आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है। 

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।