क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर तंज, कहा-आतंकियों से प्रेम करती है समाजवादी पार्टी

गोरखपुर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि समाजवादियों को आंतकियों से इतना प्रेम क्यों है, इस पर अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए। उन्होंने गोरखपुर के चर्चित गोलघर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में हुए सीरियल बम धमाकों का तारीख के साथ जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकी घटना में पकड़े गए आतंकियों को समाजिक सौहार्द का हवाला देकर अखिलेश यादव ने जेल से छोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने दखल देकर ऐसे संगीन और राष्ट्र विरोधी मामले की सुनवाई कराई। जिससे इन सभी आंतकियों को सजा मिली। इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर आतंकियों से समाजवादी पार्टी इतना प्रेम क्यों करती है। इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि एक तरफ योगी आदित्यनाथ विकास की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव विनाशकारी लोगों का साथ देते हैं। ऐसे में नड्डा ने जनता से राष्ट्र की सुरक्षा के नाते सोच समझ कर वोटिंग करने की अपील की है।
गौरतलब है की गोरखपुर शहर के टाउन हाल स्थित होटल शिवाय में आयोजित प्रेसवार्ता कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कहीं हैं। साथ ही जनता से विकास और सुरक्षा का हवाला देकर भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाने की अपील की है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।