गोरखपुर-अवैध संबंध में बाधक बने भाई पर बहन ने कराया था हमला, प्रेमी के साथ गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने कलयुगी बहन की करतूत उजागर की है। दरअसल प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने भाई पर जानलेवा हमला कराया था। वही इस मामले में पुलिस ने जब गहराई से तफ्तीश की तो मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी बहन को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथौड़े को ही बरामद किया है। आपको बतादें की गुलरिहा इलाके में हुई वारदात में युवक इरशाद की जान बच गई थी। गुलरिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया है की बीते 18 फरवरी को इरशाद नामक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। पीड़ित की मां ने घटना के लिए अपने पट्टीदारों पर नामजद केस दर्ज कराया था। वहीं जब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच की तो मामला अवैध संबंधों का निकला। खुलासा के दौरान एसपी नॉर्थ ने बताया है कि घायल इरशाद की बहन का नाजायज संबंध गांव के ही युवक सूरज यादव से था। जिसको लेकर इरशाद ने कई बार अपनी बहन से संबंध तोड़ने के लिए कहा था। ऐसे में बार-बार टोके जाने से नाराज होकर इरशाद की बहन ने अपने प्रेमी सूरज यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी और इसी को लेकर उस पर प्राणघातक हमला हुआ था लेकिन था कि उसकी जान बच गई। फिलहाल इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार इनाम देने की भी घोषणा की है।