क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-महिला संबंधी अपराध पर नकेल कसने की SSP की कवायद, थाने में पाठशाला लगाकर स्कूली बच्चियों को किया जागरूक

गोरखपुर एसएसपी ने महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एक सार्थक पहल की है। दरअसल महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने को लेकर स्कूली बच्चियों को थाने का भ्रमण कराया गया है। जहां स्कूली बच्चियों ने थाने का भ्रमण करने के साथ पुलिस की कार्यशैली को बारीकी से जाना है। इस दौरान सीएम सिटी के कप्तान एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने राजघाट थाने पर स्कूली बच्चों की पाठशाला लगाई है। जहां एसएसपी ने प्रतिष्ठित आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट की बच्चियों को पुलिस की कार्यशैली से रूबरू कराया है। इस दौरान बच्चियों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एसएसपी ने किसी भी तरह के अपराध होने अथवा अपातकाल की स्थिति होने पर पुलिस से मदद लेने की अपील की है। ताकि समय रहते हुए अपराध और अंकुश पाया जा सके। तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस तरह एसएसपी थाना परिसर में आयोजित कार्यशाला में बच्चियों से बातचीत करने के साथ उन्हें पुलिस की कार्यशैली से रूबरू करा रहे हैं। साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर और साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी है।
वहीं थाने पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला में आयीं बच्चियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए खुशी जाहिर की है। बच्चियों ने एसएसपी की पहल का स्वागत करते हुए कहा है की आज राजघाट थाने पर उन सभी को थाने का भ्रमण कराया गया है। जहां पुलिस बैरक, लॉकअप और महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण किया है। जहां एसपी क्राइम इंदुप्रभा सिंह ने पुलिस की कार्यशैली के बारे में बच्चियों को जानकारी दी है। साथ ही किसी भी तरह के अपराध होने पर बेझिझक होकर पुलिस की मदद लेने को कहा है। एसपी क्राइम का मानना है की पुलिस की इस पहल से अपराध पर अंकुश लग सकेगा।
वही मीडिया से बातचीत में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ ही उन्हें पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी देने की कवायद पुलिस द्वारा की गई है। इसी कड़ी में आज शहर के आर्मी पब्लिक स्कूल की बच्चियों को राजघाट थाने पर बुलाया गया था। जहां उन्हें पुलिस की कार्यशैली से रूबरू कराने के साथ ही किसी भी तरह की आपात स्थिति में पुलिस की मदद लेने की अपील की गई है ताकि समय से अपराध पर अंकुश पाया जा सके। एसएसपी का मानना है कि पुलिस के इस पहल से स्कूली बच्चियों में पुलिस की एक बेहतर इमेज बनेगी। साथ ही बच्चियां पुलिस के सहयोग से अपराधियों से निपट सकेंगी।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।