गोरखपुर-मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरों को लगी गोली, लूट के तीन मामले मे वांछित थे शातिर बदमाश
गोरखपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान कुख्यात बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की है। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में भाग रहे बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेने के बाद घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई तीन लाख नगदी, बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस की बरामदगी भी की है। शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के चिड़ियाघर इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने कैंट और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है दिलचस्प है कि रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पूर्व हुई 32 लाख की लूट के मामले में भी दोनों बदमाश मनोज और अजीत जेल जा चुके हैं। फिलहाल कैण्ट और रामगढ ताल थाना क्षेत्र मे हुई लूट के तीन मुकदमें में वाछित चल रहे थे। बदमाश मनोज शहर के चिलुआताल और अजीत बेलघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज है। वही मीडिया से बातचीत में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया है कि देर रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से लूटी गई नकदी और तमंचा कारतूस के अलावा कई समान मिले