क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-सीसीटीवी की पहल पर ग्राम प्रधान सम्मानित,एडीजी ने माल्यार्पण करके की सराहना

गोरखपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर एडीजी अखिल कुमार ने गंभीरता दिखाई है। खासतौर पर शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों को सीसीटीवी से लैस करने की कवायद की है। वहीं एडीजी ने ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी लगाने की पहल करने पर 4 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया है। दरअसल एडीजी आज कौड़ीराम ब्लाक के मलाव गांव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस दौरान एडीजी ने ग्राम प्रधानों को माला पहनाकर उनको सम्मानित किया है। साथ ही सीसीटीवी लगाने को लेकर की गई पहल पर उनकी सराहना की है। एडीजी ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों पर सीसीटीवी जरुर लगाएं ताकि गांव और शहर को सुरक्षित किया जा सके। वही मीडिया से बातचीत के दौरान एडीजी अखिल कुमार ने बताया है कि शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी लगाने की पहल की गई है। एडीजी के मुताबिक ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 300 गांव के प्रधान सीसीटीवी लगाने को लेकर राजी हुए हैं। इसी क्रम में जिले के कौड़ीराम ब्लाक के मलावा गांव पर आज 4 ग्राम प्रधानों को सीसीटीवी लगाने की पहल करने पर सम्मानित किया गया है। एडीजी का मानना है कि गांव और शहर को सीसीटीवी से लैस करके उन्हें सुरक्षित किया जा सकता है। एडीजी का मानना है की सुरक्षित गांव और शहर होने से विकास की रफ्तार में तेजी आएगी।
गौरतलब है कि ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर एडीजी ने जोन लेवल पर शहर और गांव में लोगों से सीसीटीवी लगाने की अपील की है। ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।